You are currently viewing इस नवरात्र नाव पर सवार होकर आ रही हैं मां दुर्गा

इस नवरात्र नाव पर सवार होकर आ रही हैं मां दुर्गा

इस बार मां दुर्गा के आगमन का वाहन नौका है जो कि काफी शुभ माना जा रहा है दरअसल देवी पुराण में मां के आगमन के बारे में बताया गया है कि किस दिन और वार को मां कौन से वाहन से आती हैं और किस दिन व वार को कौन से वाहन से जाती हैं। यदि मां रविवार व सोमवार को आ रही हैं तो हाथी पर सवार होकर आती हैं, य़दि शनिवार व मंगलवार को आती हैं तो घोड़े पर विराजमान होकर आती हैं व गुरु और शुक्र को पालकी में। इसी तरह बुधवार को नौका में मां का आगमन होता है।
नौका पर आने का अर्थ
इसबार मां नौका की सवारी कर प्रस्थान करेंगी जिस पर कई ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि इसका अर्थ है कि इस बार देवी पृथ्वी के समस्त प्रणियों की इच्छाओं को पूर्ण करेंगी। जो कोई भी मां की श्रद्धापूर्वक पूजन और व्रत करेगा अर्थात निर्मल मन से शुभ फल की इच्छा करेंगे, मां दुर्गा उनकी हर मनोकामना पूरी करेंगी। मां नवरात्रि के अंतिम दिन यानि विजयदशमी को पृथ्वी से कैलाश की ओर हाथी पर सवार होकर प्रस्थान करेंगी। मां के प्रस्थान का अर्थ है कि मां अच्छी फसल के साथ-साथ सुख और समृद्धि का वरदान देकर जाएंगी। मां की विदाई भी दिन और वार के अनुसार होती है। शास्त्रों में भी वर्णित है कि यदि श्री दुर्गा मां हाथी पर सवार होकर प्रस्थान करती हैं तो संसार के लिए शुभ व मंगलकारी होता है।