You are currently viewing इन संकेतों से पता चलता है कि दिवाली की रात मां लक्ष्मी घर आयी हैं !

इन संकेतों से पता चलता है कि दिवाली की रात मां लक्ष्मी घर आयी हैं !

दिपावली हिंदू धर्म का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण त्यौहार है। शास्त्रों के अनुसार ऐसी मान्यता है कि दिपावली की रात मां लक्ष्मी भ्रमण पर निकलती हैं और अपने भक्तों के घर जाती हैं। इसी लिए उनके स्वागत में हर कोई अपने घर की साफ सफाई और घर की सजावट करता है ताकि मां लक्ष्मी उनके घर जरूर आएं, लेकिन मां लक्ष्मी जब किसी घर जाती है तो उसे मिलते हैं कुछ ऐसे संकेत जिससे मां लक्ष्मी के आने का पता चल जाता है। क्या हैं वो संकेत आईए जानते हैं।

  • मान्यताओं के मुताबिक माता लक्ष्मी का वाहन है उल्लू, तो ऐसे में अगर दिवाली की रात अगर उल्लू दिख जाए तो समझें मां लक्ष्मी की आप पर कृपा हो गई है। जल्द ही आपके दिन फिरने वाले हैं।
  • इस दिन अगर बिल्ली आपके घर आए और घर में रखा दूध अगर पी कर चली जाए तो समझें ये शुभ संकेत हैं। सालभर माता लक्ष्मी की आपके ऊपर कृपा बरसने वाली है।
  • छछूंदर को भी शुभ माना जाता है, अगर आपको भी दिवाली की रात छछूंदर दिख जाए या आपके घर आए तो समझिए आपको धन की कमी नहीं रहेगी।
  • दिवाली की रात छिपकली का दिखना भी बहुत शुभ माना जाता है।
  • दिपावली के दिन केसरियां रंग की गाय के दर्शन अगर हो जाए या आप उसके दर्शन कर आएं तो वह भी सौभाग्य बढ़ाने वाला होता है।
  • अगर आपका पैसा अटका हुआ है और अचानक से दिपावली के दिन आपके पैसे वापिस मिल जाएं या पैसा वापिस मिलने के संकेत मिल जाएं तो भी समझें कि लक्ष्मी मां की कृपा होगी।
  • दिपावली की रात को किन्नर अगर मिल जाए और वो आपसे दक्षिणां मांगे तो उसे आप दे दें और उस से बदले में वो आपको एक रुपये का सिक्का अगर दे दे तो समझों लक्ष्मी मां की कृपा आप पर होने वाली हैं।