You are currently viewing धर्म एवं आस्थाः पवित्र माघ के महीने में स्नान का है विशेष महत्व, जानिए !

धर्म एवं आस्थाः पवित्र माघ के महीने में स्नान का है विशेष महत्व, जानिए !

धर्म एवं आस्था डैस्कः हिंदू धर्म में माघ के महीने का खास महत्व है, इसे बड़ा ही पवित्र माना जाता है। इस महीने से मलमास खत्म हो जाता है और शुरु हो जाते हैं मांगलिक कार्य। माघ के महीने का नाम मघा नक्षत्र की वजह से पड़ा। इस महीने स्नान, दान, व्रत व तप का खास महत्व है। कहते हैं कि इस महीने दिया हुआ दान अक्षय फलदायी होता है। विक्रमी संवत के अनुसार 21 जनवरी से माघ का पवित्र स्नान प्रारंभ होगा और 15 दिनों के बाद मौनी आमावस्या पड़ेगी और सोमवार का दिन होने के कारण सोमवती अमावस्या का दिन भी पड़ रहा है। माघ के महीने प्रतिदिन स्नान व पूजा का विधान है इसलिए हिंदू धर्म में नदी तीर्थ का अपना विशेष महत्व है। पौष पूर्णिमा में कुंभ में संगम या गंगा में स्नान करने से सब पापों से मुक्ति मिलती है।

किसी भी नदी में स्नान के दौरान इस मंत्र का जप करें।

गंगागंगेति योब्रूयाद् योजनानां शतैरपि ।
मुच्यते सर्व पापेभ्यो विष्णुलोकं सगच्छति । तीर्थराजाय नमः

कहते हैं मां गंगा के दर्शन मात्र से मनुष्य जीवन सफल हो जाता है। पतितपावनी मां गंगा अपने भक्तों के सब दुख दूर करती हैं। मां गंगा की कृपा पाने के लिए स्नान के वक्त ये मंत्र का जाप करें।

गंगागंगेति योब्रूयाद् योजनानां शतैरपि ।
मुच्यते सर्व पापेभ्यो विष्णुलोकं सगच्छति । तीर्थराजाय नमः