You are currently viewing धर्म एवं ज्योतिषः जानिए, किन ग्रहों के प्रभाव से आप मोटे या पतले होते हैं !

धर्म एवं ज्योतिषः जानिए, किन ग्रहों के प्रभाव से आप मोटे या पतले होते हैं !

धर्म एवं ज्योतिष डेस्कः बहुत कम लोग जानते होंगे कि आपकी कुंडली के मुताबिक भी आपके रूप-रंग, नैन-नक्श, कद-काठी का एकदम सही अंदाज़ा लगाया जा सकता है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार आपकी शारीरिक बनावट से लेकर आंतरिक स्वभाव तक के बारे में जन्म के समय ग्रहों की दशा द्वारा सही अनुमान लगाया जा सकता है, सिर्फ इतना ही नहीं आपकी राशि में कई ऐसे ग्रह होते हैं जिनके प्रभाव से आपके मोटे, पतले या मध्यम रहने की संभावनाओं का पता लगाया जा सकता है।

किन ग्रहों के प्रभाव से आप मोटे या पतले होते हैं।

  • आप यदि मोटे हैं तो अपनी राशि में बृहस्पति की स्थिति का पता लगाएं, क्योंकि शरीर में मोटापे के लिए मुख्य रूप से बृहस्पति जिम्मेदार होता है।
  • कुछ ऐसी परिस्थितियां भी होती हैं जहां चंद्रमा और शुक्र भी आपके शरीर का आकार बढ़ाने में सहायक हो सकते हैं।
  • ज्योतिषसा,त्र के अनुसार ये माना जाता है कि शारिरिक संरचना का निर्धारण व्यक्ति की कुंडली से होता है। जिनकी कुंण्डलियों में बृहस्पति शरीर को प्रभावित करता है वहां मोटापा बढ़ जाता है। जल तत्व की प्रधानता होने पर भी व्यक्ति मोटा और गोल-मटोल हो जाता है इसलिए ये आमतौर पर देखा गया है कि जल तत्व प्रधान राशियों के लोग मोटे होते हैं।
  • शनि, राहू और केतु के प्रभाव से व्यक्तिपतले होते हैं।
  • मंगल और सूर्य जातक को मोटा नहीं होने देते।
  • शुक्र और बुध की प्रधानता होने से व्यक्ति का व्यक्तित्व शानदार होता है। ऐसे लोग स्मार्ट दिखाई देते हैं।

  राशियों द्वारा जानें किन्हें मोटापा होने की संभावनाएं अधिक होती हैं ?

  • लग्न में जलीय राशि जैसे कर्क, वृश्चिक, मकर, मीन आदि हों या फिर इन राशियों के स्वामी लग्न में शुभ हो तो यह भी आपके मोटापे की वजह बन सकता है।
  • अग्नि राशियां यानि मेष, सिंह और धनु- इन राशियों के लोग आमतौर पर मोटे नहीं होते, अगर मोटे हो भी जाएं तो आयू के मध्य के बाद होते हैं।
  • पृथ्वी राशियां यानि वृष, कन्या और मकर में या तो व्यक्ति शुरु से ही मोटा होता है ये होता ही नहीं। इनके लिए मोटापा यानि बिमारियों का कारण बनता है।
  • वायु तत्व की राशियों के लोग, मिथुन, तुला व कुम्भ के जातक अक्सर मोटे नहीं होते लेकिन खान-पान की गलत आदतें इनका पेट आगे से बाहर निकाल देती हैं।
  • जल तत्व की राशियों के जातक यानि कर्क, वृश्चिक व मीन में मोटापे की प्रवृति होती है।
  • विवाह के बाद यदि चंद्रमा, शुक्र व बृहस्पति मजबूत हों तो जातक मोटा होता है यदि शुक्र कमजोर हो तो विवाहोपरांत कमजोर हो जाते हैं।
  • राहू आपको अनाप शनाप तैलीय व तामसी प्रवृति के गरिष्ठ भोजन करने की ओर प्रेरित करता है जिससे आपके मोटा होने के आसार बढ़ जाते हैं।

मोटापा दूर करने के लिए क्या करें उपाय

  • मोटापा दूर करने के लिए योग, आयुर्वेद व अन्य चिकित्सीय पद्धतियों द्वारा कई इलाज किए जाते हैं, इनके अलावा सही खान-पान व व्यायाम द्वारा भी आसानी से वज़न कम किया जा सकता है, यदि आपको कोई गंभीर बिमारी न होने के बावजूद भी मोटापा कम होता ही नहीं है तो ऐसे में एकबार किसी अच्छे ज्योतिष से अपनी कुण्डली भी अवश्य दिखाएं क्योंकि कई बार आपके कई ऐसे ग्रह भी होते हैं जो आपको मोटा बना सकते हैं।
  • मोटापा दूर करने के लिए नियमित रूप से सूर्य को रोली मिलाकर जल चढ़ायें।
  • यदि मोटापा तेज़ी से बढ़ रहा हो तो पीला पुखराज धारण न करें।
  • सूर्यास्त के बाद भारी खाना न खाएं।
  • नाभि के ऊपर लाल धागा बाधें।
  • फिरोज़ा पहनने से भी मोटापा कम होता है।