You are currently viewing Religion & Astrology: इन दिनों किन राशियों पर है शनि की ढैय्या एवं साढ़ेसाती का साया ? आइए जानते हैं इनसे बचने के कुछ आसान एवं सटीक उपाय।

Religion & Astrology: इन दिनों किन राशियों पर है शनि की ढैय्या एवं साढ़ेसाती का साया ? आइए जानते हैं इनसे बचने के कुछ आसान एवं सटीक उपाय।

हम यहां पर शनि की ढैय्या एवं साढेसाती से बचने के कुछ विशेष और सटीक उपाय बताने जा रहे हैं, सबसे पहले जानते हैं कि इस वर्ष शनि की ढैय्या किन राशियों पर है और उन्हें शनि की ढैय्या के बुरे परिणामों से बचने के लिए क्या-क्या सटीक एवं आसान उपाय करने चाहिए ?

( मिथुन राशी )

क / की / कु / घ / छ / के / को / ह इन नामाक्षर वालों पर शनि की ढैय्या का वर्तमान में प्रभाव है।

क्या करें उपाय ?

1 बादाम मंदिर में दान करें संख्या 8 से कम न हो।

2 श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें।

3 मांस मदिरा का सेवन न करें।

4 काले साबुत उड़द जल में प्रवाहित करें।

5 हो सके तो किसी लाचार की देखभाल या कोई सहायता करें। 

( तुला राशी ) 

रा / री / रु / रे / रो / ता / ती / तु / ते नामाक्षर वालों पर शनि प्रथम ढैय्या का प्रभाव है।

उपाय –

1 अतः काले वस्त्र कतई न पहनें।

2 अपना चरित्र बेदाग़ रखें।

3 दूध कुंऐं मे गिराऐं संख्या चार से कम न हो जैसे चार सौ ग्राम इत्यादी।

4 लोहे या मैग्नेट का छल्ला दाऐं हाथ की मध्यमा उंगली में धारण करें।

तो यहां तक आपने जाना कि वक्तमान में मिथुन और तुला राशी पर शनि की ढैय्या चल रही है, जो वर्तमान से वर्षांत तक प्रभावित करेगी।

आइये अब जानते हैं कि इस वर्ष शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव किन-किन राशियों पर है ये भी वर्षांत तक रहने वाली है ? 

धनु राशी – उतरती साढेसाती अर्थात

ये / यो / भा / भी / भू / धा / फ / ढ / भे इन नामाक्षर पर प्रभाव है।

उपाय-

1 श्री महामृत्युञजय मंत्र का जाप करें।

2 मदिरा ओर मांसाहार न करें ।

3 सूर्योदय से पूर्व सरसों का थोडा सा तेल कच्ची ज़मीन पर गिराएं।

मकर राशी – मध्य साढेसाती अर्थात

भो / जा / जी / जू / जे / जो / खा / खी / खू / खे / खो / गा / गी 

इन नामाक्षर पर शनि मध्य साढेसाती का प्रभाव रहेगा।

उपाय – 

1 बंदरों को गुड ओर गेंहुं भुने हुए खिलाऐं।

2 सुरमें की डली ऐक हाथ गहरे गढ्ढे में दबाएं।

3 कुत्तों को उनका भोजन दें।

4 मदिरा का सेवन न करें ओर अच्छे चरित्र बनाए रखें।

कुंभ राशी – शनि की चढती साढेसाती अर्थात

गु / गे / गो / सा / सी / सू / से / सो / दा इन नामाक्षरों पर प्रभाव रहेगा।

उपाय –

1 शिवलिंग पर दूध की धार बांध कर अभिषेक करें बाद में स्वच्छ जल से स्नान कराएं बिल्व पत्र चढाएं।

2 सूखा नारियल ओर बादाम जल में बहाएं संख्या 12 से कम न हो।

3 शराब ओर मासाहार न करें।

4 नैतिक चरित्र बनाए रखें।

लेखकः ज्योतिषाचार्य शंकर शर्मा (ज्योतिष शास्त्र एक्सपर्ट, सिवान, कैथल ( हरियाणा )

परामर्श के लिए संपर्क करें – 9315461818

परामर्श फीस केवल 1100/- रू.