You are currently viewing तुलसी की पूजा से मिलती है सकारात्मक उर्जा

तुलसी की पूजा से मिलती है सकारात्मक उर्जा

जहां तुलसी अपने औषधीय गुणों के कारण खास है वहीं दूसरी ओर विष्णु पुराण के अनुसार तुलसी पर अगर सूर्योदय के समय जल चढ़ाया जाए व सूर्यास्त के समय दीपक जलाया जाए तो घर पर सुख-समृद्धि तो आती ही है साथ ही घर आती है सकारात्मक ऊर्जा।

इसलिए तुलसी पर दीपक जलाते समय बोलें ये मंत्र

महाप्रसाद जननी,सर्व सौभाग्यवर्धिनी
आधि व्याधि हरा नित्यं,तुलसी त्वं नमोस्तुते।।

जिसका अर्थ है, हे तुलसी, आप सभी प्रकार के सौभाग्यों को बढ़ाने वाली हैं। हमेशा सब बीमारियों को मिटाती हो। आपको हम नमस्कार करते हैं।

तुलसी देवी को माना गया है लक्ष्मी मां का अवतार

– पुराणों में तुलसी को भगवान विष्णु की पत्नी कहा गया है। मान्यता है कि श्रीहरि ने छल से तुलसी का वरण किया था।
– इसलिए श्रीहरि को पत्थर हो जाने का शाप मिला और श्रीहरि ने शालिग्राम रूप लिया। शालिग्राम रूप में भगवान विष्णु की पूजा बिना तुलसी के स्वीकार नहीं होती।