You are currently viewing कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त व किस दिन रहेगा कौन सा योग, जानिए

कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त व किस दिन रहेगा कौन सा योग, जानिए

सभी दुर्गा भक्त मां के आगमन की तैयारियों में जुटे हुए हैं। पूरा देश हर साल बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ दुर्गा पर्व मनाता है। लोग अपनी सभी मनोकामनाओ की पूर्ति हेतू नौ दिन तक व्रत-तप करते हैं। नौ शारदीय नवरात्र की शुरुआत 10 अक्टूबर से होगी जो साथ ही कई शुभ योग भी ला रहा है। घट की स्थापना प्रतिपदा बुधवार ब्रह्म मुहूर्त से लेकर सुबह 7.56 मिनट तक का समय सबसे अच्छा है। इस समय सब घरों मंदिरों, आश्रमों आदि में घट की स्थापना की जा सकेगी। यदि इस समय संभव न हो पाए तो अभिजीत मुहूर्त में दिन के 11.36 बजे से दोपहर 12.24 बजे के बीच घट स्थापित कर सकते हैं।
इससे सर्वसिद्धि की प्राप्ति होती है। लगातार दूसरा साल है जब शारदीय नवरात्र 9 दिनों का रहेगा। नवरात्र की शुरुआत चित्रा नक्षत्र में होगी। पर्व के दौरान राज, अमृत और सर्वार्थसिद्धि योग के साथ ग्रहों की स्थिति भी मंगलकारी रहेगी।
दिन के अनुसार रहेगा कौन सा योग, जानिए
10 अक्टूबर, बुधवारः रवि योग, अग्रसेन जयंती
11 अक्टूबर गुरुवारः सुस्थिर व विषकुम्भ योग
12 अक्टूबर शुक्रवारः सर्वार्थसिद्धि, मातंग व प्रीति योग
13 अक्टूबर शनिवारः अमृत, आनंद व रवि योग
14 अक्टूबर रविवारः सर्वार्थसिद्धि व सौभाग्य योग
15 अक्टूबर सोमवारः सर्वार्थसिद्धि व शोभन योग
16 अक्टूबर मंगलवारः अमृत व मित्र योग
17 अक्टूबर बुधवारः वज्र व सुकर्मा योग
18 अक्टूबर गुरुवारः ध्वजा व धृति योग