You are currently viewing गणतंत्र दिवस स्पेशलः “सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा”…

गणतंत्र दिवस स्पेशलः “सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा”…

कई गीत ऐसे होते हैं जो अमर हो जाते हैं, और युगों-युगों तक गाए जाते हैं, इस गीत की रचना हुए एक सदी से ज्यादा समय बीत चुका है लेकिन जब-जब अपने देश के शौर्य, आभा व महानता के बारे में चर्चा होती है तो स्वतः ही ये गीत लबों पर आकर देश के प्रति प्यार व अपनेपन को और भी गहरा कर देता है। 15 अगस्त हो या 26 जनवरी इन महान राष्ट्रीय उत्सवों के अवसर पर ये गीत रोम-रोम में भक्ति रस घोलता है। इस महान गीत के बोल लिखने वाले शख्स थे अल्लामा इकबाल,

सारे जहाँ से अच्छा
हिंदुस्तान हमारा
हम बुलबुलें हैं उसकी
वो गुलसिताँ हमारा।
उन्होंने इस गीत के बोल उस वक्त तराशे जब हिंदुस्तान के नौजवान देश की आज़ादी के लिए लहू की होली खेलते-खेलते शहीद हो रहे थे। यानिकी ये दौर था 10 अगस्त सन् 1904 का, जगह थी लाहौर….इस गीत ने स्वतंत्रता सैनानियों में जोश भरने का काम किया…देखते ही देखते इस गीत ने ऐसा प्रभाव छोड़ा कि जन-जन की ज़ुबां पर ये गीत चढ़ गया। इस गीत का सबसे पहला फिल्मांकन 1959 में आई फिल्म भाई-बहन में किया गया था, इसे अपनी खूबसूरत आवाज़ से नवाज़ा था आशा भोंसले ने…. आइए सुनते हैं इस गीत को एक प्यारी सी धुन में….और अपने मन…अपनी आत्मा को इस खूबसूरत गीत से सराबोर करते हैं व अपने देश को शत्-शत् नमन करते हैं।

ये गीत सुनने के लिए इस फोटो पर क्लिक करें

hqdefault (1)भाई बहन

 

 

 

 

 

 

परबत वो सबसे ऊँचा
हमसाया आसमाँ का
वो संतरी हमारा
वो पासबाँ हमारा।

इस गीत की एक-एक लाइन में देश की खूबसूरती व आभा का जिस कदर बखान हुआ है शायद ही अल्लामा इकबाल के अलावा कोई और लिख पाता।

गोदी में खेलती हैं
जिसकी हज़ारों नदियाँ
गुलशन है जिनके दम से
रश्क-ए-जिनाँ हमारा।

स्वतंत्रता आंदोलन के इस कालजयी गीत ने देश भक्ति की भावना से सबको इतना ओत-प्रोत किया कि महात्मा गांधी ने भी इस गीत को सुन कर कहा था कि “ये गीत हिंदोस्तान की कौमी ज़ुबान का नमूना है”।

मज़हब नहीं सिखाता
आपस में बैर रखना
हिंदी हैं हम वतन है
हिंदुस्तान हमारा।

आइए सुनते हैं सूपरहिट अभिनेता देवानंद पर फिल्माया यही गीत एक दूसरी धून में जो कि काफी लोकप्रिय हुआ।

ये गीत सुनने के लिए इस फोटो पर क्लिक करें

hqdefault (1)देवानंद

 

 

 

 

 

 

 

 

मनुस्मृति लखोत्रा