You are currently viewing धर्म एवं आस्थाः कहीं ऐसी गलती आप तो नहीं कर रहे ? इन गलतियों से आती है घर में दरिद्रता !

धर्म एवं आस्थाः कहीं ऐसी गलती आप तो नहीं कर रहे ? इन गलतियों से आती है घर में दरिद्रता !

धर्म एवं आस्थाः घर में दरिद्रता आने के कुछ कारण माने गए हैं अगर समय रहते इन कारणों को दूर न किया जाए तो लक्ष्मी नाराज़ हो जाती है। घर में दरिद्रता का वास होने लग जाता है व घर में पैसे की तंगी होने लग जाती है। जन्म कुंडली में शुक्र ग्रह और चंद्रमा की पूजा करने से महालक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

आप अपने घर में किसे चाहते हैं देवी लक्ष्मी को या देवी अलक्ष्मी को ? आइए जानते हैं ऐसी कौन सी गलतिया हमें नहीं करनी चाहिए जिससे घर में दरिद्रता आती है-

  • रसोई घर के पास टॉयलेट नहीं होना चाहिए, सूर्यास्त के समय झाड़ू नहीं लगाना चाहिए।
  • घर में कबाड़ इकट्ठा करके रखना, गन्दे कपड़े हर जगह फैलाए रखना। ऐसा करके आप दरिद्रता को खुद न्यौता देते हैं।
  • रोज़ाना देर तक जागना और सुबह देर से उठने से शनि और चंद्रमा का दुष्प्रभाव आने के कारण घर में दरिद्रता आती है।
  • घर की महिलाओं का अपमान करना, खासतौर पर मां, पत्नी व बहन का, जिससे लक्ष्मी उस घर का रास्ता ही भूल जाती है।
  • घर के दक्षिण पूर्वी कोने में यानि आग्नेय कोष में जलभराव रखने से वहां वास्तु दोष उत्पन्न होता है, जिस वजह से घर में दरिद्रता आती है।
  • छोटी-छोटी बातों पर कलह करने से भी घर की आर्थिक स्थिति खराब होने लग जाती है।
  • हिंदू कैलेंडर के अनुसार पुरुषों को कभी भी अमावस्या, चतुर्दशी, पूर्णिमा और हर माह की अष्टमी को अपने सिर पर तेल नहीं लगाना चाहिए और न ही मांसाहारी पदार्थों का सेवन करना चाहिए।
  • भगवान की किसी भी मूर्ति को कभी भी ज़मीन पर न रखें अगर रखना ही पड़ जाए तो उसके नीचे साफ कपड़ा बिछा दें।
  • – पूर्व निर्धारित दान अवश्य करना चाहिए, यानि अगर आपने अपनी मनोकामना पूरी होने पर कोई मन्नत मांगी हो तो काम पूरा होने पर उसे तय समय पर अवश्य उतार देना चाहिए। क्योंकि एक माह की देरी भी दान की राशि को 10 गुणा बढ़ा देती है।
  • दिन के समय या सूर्यास्त के समय दंपत्ति को शारीरिक संबंध नहीं बनाने चाहिए ऐसी हरकतों से देवी लक्ष्मी रुष्ट हो जाती है। पौराणिक दस्तावेज़ों में बताया भी गया है कि दिन के समय शारीरिक संबंध बनाने वाले स्त्री-पुरुषों के कानों और आंखों को नुकसान पहुंचता है।
  • किसी भी पुरुष को पराई स्त्री पर नज़र नहीं डालनी चाहिए ऐसा करने से उस पुरुष क चरित्र का विनाश होता है।
  • पुराणों में कहा गया है कि जो महिलाएं हर समय अपने पति पर चिल्लाती रहती हैं, उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करती, उनका कहा नहीं मानती, अगले जन्म में वे कौआ बनकर धरती पर जन्म लेती हैं।
  • जो पुरुष अपनी व अपने आसपास व घर की स्वच्छता का ध्यान नहीं रखते, गंदगी में रहते हैं, कटु बोली बोलते हैं। ऐसे लोगों से दूर रहना चाहिए क्योंकि ऐसी लोगों से नज़दीकी रखने से जीवन में दरिद्रता व कंगाली आती है।
  • ढलता सूरज व चांद नहीं देखना चाहिए ये अशुभ माने जाते हैं।
  • किसी को भी अपने से बड़ों की निंदा नहीं करनी चाहिए, चाहे वो आपके घर के बुजुर्ग हों, अध्यापक व महिलाएं हों, ऐसे लोगों से धन कुबेर नाराज़ हो जाते हैं।
  • नींद से जागते ही सबसे पहले अपनी हथेलियों के दर्शन करने चाहिए फिर स्नान आदि करना चाहिए।
  • घर में घुसने से पहले अपने पैरों को धो लेना चाहिए।