You are currently viewing Happiness is free:  दोस्ती में हर बार SORRY से काम नहीं चलेगा, उन्हें गंभीरता से लें…!

Happiness is free: दोस्ती में हर बार SORRY से काम नहीं चलेगा, उन्हें गंभीरता से लें…!

कहते हैं दोस्ती में SORRY और THANKS की कोई गुंजाईश नहीं होती लेकिन कईबार ज्यादा SORRY कहना भी भारी पड़ जाता है, दरअसल किसी भी गलती पर सॉरी कह देना हर समस्या का समाधान नहीं है और वो भी किसी रिलेशनशिप में होते हुए। आपकी ऐसी आदत आपके रिश्ते पर भारी पड़ सकती है। एक अध्ययन के अनुसार दिन में औसतन लोग आठ बार सॉरी बोलते हैं और आठ में से एक व्यक्ति तो ऐसा होता है जो करीब दिनभर 20 बार लोगों को ऐसी चीज़ों के लिए सॉरी बोलता है जिसके लिए वह जिम्मेदार ही नहीं होता। ऐसे में ये भी समझा जा सकता है कि हर बात पर और हर चीज़ पर सॉरी बोलना रिश्तों के लिए खतरनाक भी हो सकता है। ऐसा इसलिए माना जाता है कि हर बात पर सॉरी बोलने वाले लोग घर हो या ऑफिस कहीं भी किसी भी बात को गंभीरता से नहीं लेते।

इस बारे में मशहूर सोशियोलोजिस्ट माजा जोवनोविक का कहना है कि अगर सॉरी बोलना आदत बन जाए तो यह रिलेशनशिप के लिए खतरनाक होता है क्योंकि आप चीज़ों को गंभीरता से लेना बंद कर देते हैं और किसी भी बात के महत्व को नज़रअंदाज़ कर देते हैं। जबकि माफी मांगने से रिश्ते मजबूत होते हैं और एक-दूसरे के प्रति भरोसा बना रहता है। अगर आप भी अपने रिश्ते को लेकर गंभीर नहीं हैं और अपने पार्टनर की हर बात को आई-चलाई कर देते हैं तो संभल जाएं व अपनी आदत को सुधारें। याद रखें की हर रिश्ता दिल के बेहद करीब होता है।